Crime

एसईसीएल क्षेत्र में हो रही जमके लोहे की चोरी !

*दीपेंद्र शर्मा।

चिरमिरी (कोरिया)। जहां एक ओर पूरा भारत इस कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए लोग घरों में बंद हैं तथा प्रशासन शासन पूरी तरह से लॉक डाउन किए हुए तो दूसरी ओर कोरिया जिले के चिरिमिरी शहर में वेस्ट चिरमिरी पोंडी में लोहा चोरी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।

चिरमिरी एरिया की बन्द पड़ी खदानों से आए दिन लोहा काटते और ले जाते दिख रहे हैं लोग, आपको बता दें कि वेस्ट चिरिमिरी खदान के पास मैगजीन जिसके चारों ओर घेरा किया गया था वह सभी पोल, जाली, खिड़की दरवाजे सीट बिजली के पोल छन्ना के नीचे लगे हुए लोहे की तमाम चीज वहां से दिन प्रतिदिन चोरी होते जा रहा है, जबकि वहां एसईसीएल के गार्ड की ड्यूटी भी होती है।

यह सोच का विषय बन गया है कि; पुलिस प्रशासन और एसईसीएल का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जाता है ! ऐसे केवल पोडी ही नहीं बल्कि हल्दीबाड़ी कोरिया गोदरीपारा बर्तुन्गा सभी जगहों में बहुत तेजी से चोरी हो रहा है। इन जगहों में भी एसईसीएल की नजर पड़ते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं… !

https://chat.whatsapp.com/IK2MlhJfqF382GNNHsezOM

Back to top button

You cannot copy content of this page