गरियाबंद। मैनपुर भाटीगढ निवासी आदिवासी श्रमिक युवती का हाथ हर्रा कुटने की मशीन में आ गया। युवती के दायें पंजे में गंभीर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटीगढ निवासी बिजेश्वरी पिता ईश्वर लाल नेगी ग्राम नाउमुडा में किसी रहमत नाम के व्यक्ति के हर्रा मिल में दैनिक मजदुरी करती है। शनिवार 10 बजे के करीब मशीन में हर्रा डालते उसका हाथ मशीन में चला गया, युवती की चीख पुकार पर मशीन रोककर हाथ बाहर निकाला गया।
बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल गरियाबंद और फिर जिला अस्पताल से रायपुर रिफर कर दिया गया है।
बिजेश्वरी के पिता ईश्वर लाल ने बताया की काफी दिनों से बिजेश्वरी हर्रा मिल में दैनिक मजदुरी कर रही थी।