Crime

हरियाणा में देसी मुर्गे के चक्कर में चली गई जान

पहले हुआ खूनी संघर्ष फिर कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

HIGHLIGHTS

  1. हिसार में मुर्गे के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई
  2. मामले में स्वजन ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम
  3. मृत व्यक्ति की उम्र महज 37 साल थी
हरियाणा के हिसार जिले के तलवंडी राणा गांव में एक देसी मुर्गे को लेकर हुए विवाद में 37 वर्षीय कृष्ण की हत्या कर दी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्वजनों ने नागरिक अस्पताल के सामने शव रखकर एक घंटे तक सड़क जाम रखी। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर स्वजनों को शांत कराया।
हिसार। हरियाणा के अंतर्गत हिसार के एक गांव तलवंडी राणा में सोमवार रात को देसी मुर्गे के पीछे एक विवाद हो गया और इसके परिणाम बेहद भयावह हुए।

मुर्गे को लेकर विवाद में एक 37 वर्षीय कृष्ण की हत्या कर दी गई। इस मामले में मंगलवार को स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। स्वजन ने दोपहर डेढ़ बजे नागरिक अस्पताल के मेन गेट के सामने चौक पर शव रख एक घंटा रोड जाम किया।

सूचना पर सिटी थाना प्रभारी अमित बैनीवाल, बस अड्डा चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस ने स्वजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

Back to top button

You cannot copy content of this page